Advertisement
16 July 2015

खुफिया ड्रोन पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त तलब

पाकिस्तान ने जारी की है ये तस्वीर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने कथित तौर पर भारत के खुफिया ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। क्षेत्रीय सीमा के उल्लंघन की बात करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को विदेश कार्यालय में तलब किया है। पाकिस्तान का कहना है कि इस ड्रोन का इस्तेमाल नियंत्रण रेखा के पास आसमान से तस्वीरें लेने के लिए किया जा रहा था।

भारतीय मिशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उच्चायुक्त टीसीए राघवन को पाकिस्तान विदेश कार्यालय बुलाया गया है। पाकिस्तान का कहना है कि क्षेत्रीय अखंडता के उल्लंघन की वजह से उन्होंने इस ड्रोन को मार गिराया।

भारत का इंकार          

Advertisement

हालांकि भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना दोनों ने ही अपने किसी भी ड्रोन को मार गिराए जाने या दुर्घटनाग्रस्त होने की बात से इंकार किया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारतीय सेना का कोई ड्रोन या यूएवी क्रैश नहीं हुआ है।

भारत और पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे के साथ फिर से संपर्क स्थापित करने पर सहमत होने के कुछ ही दिन बाद संबंधों में उस समय एकबार फिर से तनाव सामने आ गया, जब कल पाकिस्तान रेंजर्स ने अखनूर सेक्टर में गोलियां और मोर्टार दागकर दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। इस गोलीबारी में एक महिला मारी गई थी और बीएसएफ के दो जवानों समेत छह अन्य लोग घायल हो गए थे

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, पाकिस्तान, ड्रोन, उच्चायुक्त, जम्म-कश्मीर
OUTLOOK 16 July, 2015
Advertisement