02 February 2017
फलस्तीनी राजदूत ने अवैध बस्तियों पर संरा से की कार्रवाई की मांग
संयुक्त राष्ट्र में फलस्तीन के मुख्य प्रतिनिधि रियाद मंसूर ने कहा है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का छह हजार नए घरों के निर्माण की मंजूरी देना अभूतपूर्व है। यह संख्या गत वर्ष की तुलना में काफी ज्यादा है।
रियाद मंसूर ने कहा कि नेतन्याहू लगातार इस तरह का अवैध व्यवहार जारी रखकर दो देशों के बीच द्विराष्ट्रीय समाधान को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
मंसूर और संयुक्त राष्ट्र में अरब समूह के प्रमुख ने यूक्रने के संयुक्त राष्ट्र के राजदूत और परिषद के मौजूदा अध्यक्ष व्लादिमीर येल्चेनको के साथ हुई बैठक के बाद उन्होंने नई बसावट का विरोध किया और परिषद के उस प्रस्ताव को लागू करने की मांग की, जिसमें इजरायली बस्तियों के निर्माण की निंदा की गई थी और निर्माण पर रोक लगाने को कहा गया था। यह प्रस्ताव दिसंबर में लाया गया था।