Advertisement
06 September 2016

ओबामा को गाली देने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति ने माफी मांगी

google

 

दुतेर्ते की अभद्र टिप्पणी के बाद ओबामा ने उनके साथ मंगलवार को प्रस्तावित बैठक रद्द करने का फैसला किया। वॉशिंगटन में व्‍हाइट हाउस ने इस पर जानकारी दी है। उल्‍लेखनीय है कि फिलीपींस के राष्ट्रपति नेे बराक ओबामा को 'मां की गाली' दी थी। ओबामा को 'मां की गाली' देते हुए दुतेर्ते ने कहा था कि ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर भाषण न दें। फिलीपींस एक संप्रभु राष्ट्र है और उसकी मालिक केवल फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं। गौर हो कि फिलीपींस में सरकार और ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष जारी है।

दुतेर्ते मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को लेकर विवादों में हैं। उन्होंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वे छह महीने में एक लाख ड्रग अपराधियों को खत्म करेंगे। अमरीकी राजनयिकों ने फिलीपींस में ड्रग तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियानों को लेकर मानवाधिकारों के हो रहे उल्‍लंघन पर चिंता व्‍यक्‍त की है। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, बराक ओबामा, फिलीपींस, राष्ट्रपति, रोड्रिगो दुतेर्ते, गाली, टिप्‍पणी, माफी, barack obama, philipines, america, president, rodrigo durtete, comment
OUTLOOK 06 September, 2016
Advertisement