Advertisement
22 May 2020

तस्वीरों में हादसे का भयावह मंजर...पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त

शुक्रवार की शाम को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पीआईए की ये फ्लाइट लाहौर से कराची जा रही थी और मलीर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई। A-320 विमान में 107 यात्री सवार थे और विमान ने लाहौर से कराची के लिए उड़ान भड़ी थी। ये विमान रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। 

हादसे का भयावह मंजर तस्वीरों में...

Advertisement

विमान क्रैश होने के बाद घरों में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मचारी/ एपी फोटो/ फरीद खान

 मलबे में दबे लोगों को निकालते राहत बचाव में जुटे कर्मी/ एपी फोटो/ फरीद खान

 राहत बचाव कार्य में जुटे कर्मी/ एपी फोटो/ फरीद खान

विमान क्रैश में जान गंवाने वाले एक व्यक्ति को ले जाते कर्मी/ एपी फोटो/ फरीद खान

घायल महिला को बचाने में जुटे राहत बचाव दल के सदस्य/ एपी फोटो/ फरीद खान

कराची में विमान क्रैश होने के बाद जुटी भीड़

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PIA Plane, 107 On Board Crashes, Karachi's Residential Area, Several Houses On Fire
OUTLOOK 22 May, 2020
Advertisement