Advertisement
22 May 2023

सैम पित्रोदा बोले, ‘गलत रास्ता’ चुनना अगले लोकसभा चुनाव में भारत के लिए भयावह होगा

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को भारत के लिए मील का पत्थर करार देते हुए कहा है कि 2024 में अगर ‘गलत रास्ता’ चुन लिया गया तो यह देश के लिए भयावह होगा।

पित्रोदा ने यह भी कहा कि अगले 12 महीनों तक भारतीय-अमेरिकी लोगों को मेहनत करनी होगी और बोलने का साहस दिखाना होगा।

पित्रोदा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के उपलक्ष्य में शिकागो में इस सप्ताह जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए भारतीय-अमेरिकी लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमें लंबा सफर तय करना है। कम से कम अगले 12 महीनों तक खाली मत बैठिए। आपको कड़ी मेहनत करनी है। आपको अगले आम चुनाव के बारे में हर छोटी बात के बारे में चिंता करनी है क्योंकि यह चुनाव भारत के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।’’

पित्रोदा ने कहा, ‘‘अगले चुनाव में चुनने के लिए दो रास्ते हैं। अगर आपने गलत रास्ता चुन लिया है तो आप खत्म हैं। मेरा मानना है कि अगर ऐसा हो गया तो देश झुलस जाएगा। मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं डरा हुआ हूं। अगर हमने सही रास्ता चुना तो हम फलेंगे-फूलेंगे।’’

इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और कई अन्य लोग मौजूद थे।

पित्रोदा ने कहा, ‘‘आज बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है। महंगाई, सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं, अवसर सीमित हैं। शांति तभी आती है जब आपका पड़ोसी आपका भाई हो और सभी लोग मिलकर काम करें।’’ उनका कहना था, ‘‘शांति के बिना समृद्धि नहीं आ सकती।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Picking 'wrong road', 2024 would be devastating for India, Sam Pitroda
OUTLOOK 22 May, 2023
Advertisement