Advertisement
09 December 2016

विमान पीके-661 का बायां इंजन खराब था : प्रारंभिक रिपोर्ट

डॉन अखबार ने नागर विमानन प्राधिकरण की शुरूआती जांच रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि 13 हजार 375 फुट की उंचाई पर उड़ान भर रहे विमान का बायां इंजन खराब था जिससे इसमें विस्फोट हो गया और विमान का एक पंख खराब हो गया। पीआईए ने दुर्घटना के कारणों पर अभी तक कोई रिपोर्ट जारी नहीं की है। इससे पहले इसने बताया था कि ब्लैक बाॅक्स के आंकड़े का विश्लेषण करने के बाद ही दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

 

अखबार ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि विमान बेतरतीब तरीके से नीचे की तरफ गिरने लगा जिसके बाद कुछ सेकेंड के अंदर ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने शाम चार बजकर 12 मिनट पर इंजन के खराब होने के बारे में बताया। इसके बाद यह दो हजार फुट तक नीचे आ गया, कुछ ही देर में विमान  1800 फुट और नीचे आ गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पाकिस्तान, इंटरनेशनल एयरलाइन्स, विमान पीक-661, इंजन, खराबी, दुर्घटना, विमान
OUTLOOK 09 December, 2016
Advertisement