Advertisement
14 February 2020

विजय माल्या ने भारतीय बैंकों से कहा- तुरंत अपने सारे पैसे वापस ले लो

भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक बार फिर कहा है कि वह भारतीय बैंकों का पूरा बकाया मूल धन वापस करने के लिए तैयार है। प्रत्यर्पण आदेश के विरूद्ध लंदन हाई कोर्ट में अपील पर तीन दिन की बहस पूरी होने के बाद माल्या ने यह बात कही। हाई कोर्ट की जस्टिस स्टीफन इरविन और जस्टिस एलिजाबेथ लेइंग की बेंच अब किसी भी दिन फैसला सुना सकती है।

मीडिया से बात करते हुए लंदन हाई कोर्ट के बाहर माल्या ने कहा, भारतीय बैंकों से हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि वह उनका पूरा मूल धन चुकाने के लिए तैयार हैं। कहा, भारत में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक ही धनराशि की वसूली के लिए अलग-अलग मुकदमा दर्ज किए हुए हैं। प्रक्रिया में उसके साथ उचित व्यवहार नहीं हो रहा। बीते चार साल से उसके साथ सरकारी एजेंसियां अनुचित व्यवहार कर रही हैं।

उल्लेखनीय है कि दोनों एजेंसियों ने माल्या पर बैंक के कर्ज की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग कानून के तहत मुकदमे दर्ज कर रखे हैं। माल्या की हजारों करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। माल्या पर भारतीय बैंकों का नौ हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। इस कर्ज को चुकाने से बचने के लिए माल्या लंदन में रह रहा है। जबकि भारतीय एजेंसियां उसे भारत में लाकर मुकदमा चलाना चाहती हैं और उस पर बैंकों का बकाया वसूल करना चाहती हैं।

Advertisement

सुनवाई

इस मामलें की सुनवाई दो जजों की बेंच लार्ड जस्टिस स्टेफन ईरविन और जस्टिस इलिसाबेथ लाइंग कर रही है। बेंच ने कहा कि वे इस बहुत ही जटिल मामले पर विचार करने के बाद किसी ओर तारीख को फैसला देंगे

जमानत पर है माल्या

विजय माल्या प्रत्यर्पण वारंट को लेकर जमानत पर है। उसके लिए यह आवश्यक नहीं है कि वह सुनवाई में भाग ले, मगर वह अदालत आ रहा है। बता दें कि विजय माल्या ने पिछले साल फरवरी में तत्कालीन ब्रिटिश गृह सचिव साजिद जाविद द्वारा प्रत्यर्पण आदेश को मंजूर किए जाने के खिलाफ अपील करने की अनुमति हासिल की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: banks, money, Vijay Mallya
OUTLOOK 14 February, 2020
Advertisement