Advertisement
15 July 2023

भारतीय, फ्रांसीसी कारोबारी दिग्गज दोनों देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने के लिए काम करें: मोदी

ट्विटर/एएनआई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत एवं फ्रांस के कारोबारी दिग्गजों से शुक्रवार को अपील की कि वे दोनों देशों की मित्रता को और आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें।

मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के व्यापारिक दिग्गजों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत योगदान दिया है।

उन्होंने भारतीय और फ्रांसीसी नेतृत्व की ओर से उनके प्रयास में पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आप दोनों देशों की इस महान यात्रा को गति देने और मजबूत करने के लिए काम करें।’’

Advertisement

मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे हो गए हैं और इस लंबी यात्रा में दोनों देशों के व्यापारिक दिग्गजों ने बड़ी भूमिका निभाई है। मोदी ने सीईओ मंच में अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ‘हम रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। इस यात्रा में व्यापार जगत के नेताओं ने बड़ी भूमिका निभाई है।’’

प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर यहां आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, Indian, French business leaders, work for advancing friendship, Two sides
OUTLOOK 15 July, 2023
Advertisement