Advertisement
30 November 2015

पेरिस में नवाज शरीफ से मिले प्रधानमंत्री मोदी

twitter/MEA

बताया जा रहा है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। हालांकि खबरों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं के बीच कुछ देर बातचीत भी हुई। लेकिन इसका कोई ब्यौरा अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की हाथ मिलाने वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में सीओपी 21 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले। मुलाकात के दौरान दोनों ही नेताओं ने काफी गर्मजोशी से मुस्कराते हुए एक दूसरे से हाथ मिलाया। दरअसल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे दोनों ही नेताओं का कॉन्फ्रेन्स सेंटर की लॉबी में अचानक आमना-सामना हो गया जिसपर दोनों ने एक दूसरे की ओर हाथ बढ़ाकर गर्मजोशी से मुलाकात की और फिर सोफे पर बैठ कुछ देर बातचीत भी की। बहरहाल, दोनों नेताओं की इस बातचीत का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया है।

 

बता दें कि यह मुलाकात पहले से निर्धारित नहीं थी। इससे पहले, रूस के उफा में दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय बैठकों से अलग द्विपक्षीय बातचीत की थी और संबंधों को आगे ले जाने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया था। पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है। इस सम्मेलन में विभिन्न देशों के बीच ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक वैश्विक समझौता होने की उम्मीद है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जलवायु परिवर्तन सम्मेलन, फ्रांस, राजधानी, पेरिस, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान, नवाज शरीफ
OUTLOOK 30 November, 2015
Advertisement