Advertisement
13 November 2016

भूकंप के तेज झटकों से थर्राया न्यूजीलैंड, सुनामी की आशंका को लेकर चेतावनी

गूगल

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार रात के 11 बजे आए भूकंप का केंद्र दक्षिणी द्वीपीय शहर क्राइस्टचर्च से 90 किलोमीटर दूर स्थित था। इसका केंद्र जमीन से बहुत नीचे नहीं था। यद्यपि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के बाद चेतावनी जारी नहीं की लेकिन न्यूजीलैंड में आपात प्रबंधन का प्रभार संभालने वाले राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन ने कहा कि  एक सुनामी संभव है। न्यूजीलैंड ने दक्षिणी तटीय क्षेत्रों के लिए एक सुनामी चेतावनी जारी की है। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार प्रशांत क्षेत्र में कोई सुनामी आने की संभावना नहीं है।

फिलहाल भूकंप में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। न्यूजीलैंड सरकार की जियोनेट वेबसाइट ने कहा कि भूकंप व्यापक तौर पर पूरे देश में महसूस किया गया। सरकार ने नागरिकों को भूकंप के बाद के झटकों को लेकर भी सावधान किया है। क्राइसचर्च में दो बच्चों की मां टैमसिन इंडेसर ने कहा कि झटका लंबे समय तक रहा। उन्होंने कहा, हम सोये हुए थे और हमारी नींद तब खुली जब मकान हिलने लगा, झटका काफी समय तक रहा और ऐसा लगा कि यह और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि गली में क्षति के कोई संकेत नहीं हैं और बिजली अभी भी आ रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उन नगरों और गांवों की चिंता है जो भूकंप के केंद्र के नजदीक हैं। महिला ने कहा, वर्तमान समय में हम भूकंप के बाद के झटकों का सामना कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: न्यूजीलैंड, भूकंप, तेज झटका, तीव्रता, रिक्टर पैमाने, सुनामी, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण, क्राइस्टचर्च, आपात प्रबंधन, राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा संगठन, New Zealand, Earthquake, US Geological Survey, Tsunami, Warning, Shallow tremor, Christchurch, National civil defence
OUTLOOK 13 November, 2016
Advertisement