दक्षिण कोरिया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सियोल शांति पुरस्कार से हुए सम्मानित
दो दिवसीय यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों और हाल के घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया गया।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोगों में भी काफी उत्साह देखा गया। सियोल के लोटे होटल उपस्थित भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम का स्वागत किया। पीएम के समर्थन में लोगों ने नारे भी लगाए। कई लोगों के हाथों में तिरंगा झंडा भी था। पीएम ने यहां भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की।
21 फरवरी को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
सुबह 11 बजे – भारत-दक्षिण कोरिया उद्योगपतियों से मुलाकात
दोपहर 12.30 बजे – यॉनसाइ यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण
दोपहर 1 बजे – मेयर से मुलाकात, भारत-कोरिया संसद सदस्यों से मुलाकात
शाम 6 बजे – राष्ट्रपति मून जे इन के साथ डिनर
रात 9 बजे – कम्युनिटी इवेंट में हिस्सा
रवाना होने से पहले क्या बोले मोदी
रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया को मूल्यवान मित्र और मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्ट अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों में विशेष सामरिक साझीदार बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं बुधवार शाम को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति मून जे इन के निमंत्रण पर दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हो जाऊंगा। हम दक्षिण कोरिया को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं जिसके साथ हमारी विशेष सामरिक भागीदारी है। इस यात्रा से द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।’’
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया ने साझा मूल्य और विश्व शांति के लिए एक दृष्टिकोण साझा किया है। बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी ज़रूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं। दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्वरच्छस भारत और स्टा़र्ट अप इंडिया का महत्वकपूर्ण साझीदार है।
सियोल शांति सम्मान से होंगे सम्मानित
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2018 का सियोल शांति सम्मान प्रदान किया जायेगा। इससे संबंधित समारोह का आयोजन सियोल शांति सम्मान सांस्कृतिक फाउंडेशन ने 22 फरवरी को किया है जो राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी के योगदान को मान्यता प्रदान करने के बारे में है। 1988 में सियोल ओलिंपिक के सफल आयोजन के बाद यह पुरस्कार शुरू किया गया था। मोदी यह सम्मान पाने वाले 14वें व्यक्ति हैं।