Advertisement
04 July 2016

तारिषी के परिवार से मिलेंगे राज बब्बर

गूगल

बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात को हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी जैन गर्मियों की छुट्टी के चलते यहां आर्इ हुई थी। तारिषी के पिता संजीव जैन का ढाका में कपड़ों का कारोबार है। वे 15-20 साल से वहां रह रहे थे। उनका परिवार वहां के पॉश एरिया गुलशन में रहते हैं। सूत्रों के अनुसार तारिषी को मारे जाने से पहले उसे प्रताडि़त किया गया। एक सूत्र ने बताया, ”उनकी चोटों से यह साफ दिखता है।”

 

इस हमले में तारिषी के दोस्‍त अबिंता कबीर और फराज हुसैन भी मारे गए। तारिषी ने ढाका में अमेरिकन इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई की। वर्तमान में वह कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी। तारिषी का अंतिम संस्‍कार भारत में किया जा सकता है। उनके रिश्‍तेदार पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में फिरोजाबाद में रहते हैं। इसी हमले के दौरान डॉ. सत्‍यपाल बाल बाल बच गए। वे बांग्‍लादेश में डॉक्‍टर के रूप में काम करते हैं। वे फोन पर बात करने के लिए बाहर निकले ही थे और हमलावर कैफे में घुस गए। कैफे गुलशन झील के सामने स्थित है और सत्‍यपाल झाडि़यों के पास खड़े हुए थे।

Advertisement

 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में अब तक के सबसे भीषण आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 20 लोगों को यहां एक शोक सभा में समूचे देश की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनायिकों, राजनीतिग्यों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने ढाका छावनी में ढाका आर्मी स्टेडियम में एक सभा के दौरान मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  शोकसभा में एक मंच पर ताबूत रखे गए थे, जिनपर भारत, इटली, बांग्लादेश, जापान और अमेरिका के झंडे लपेटे गए थे। यह झंडे हमले में मारे गए लोगों के संबधित देशों के थे। हसीना ने मृतकों के ताबूत पर पुष्प चक्र चढ़ाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तारिषी जैन, राज बब्बर, आतंकवादी हमला, भारतीय लड़की, गुलशन, बांग्लादेश
OUTLOOK 04 July, 2016
Advertisement