Advertisement
07 September 2025

रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 800 से अधिक ड्रोन से किया हमला

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में एक नया और गंभीर मोड़ आया है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित देश के कई हिस्सों पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में रूस ने 800से अधिक ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिसमें पहली बार यूक्रेन की कैबिनेट बिल्डिंग को निशाना बनाया गया, जिससे बिल्डिंग में आग लग गई।

इस बार के हमले में रूस ने पहली बार कीव में यूक्रेन की कैबिनेट बिल्डिंग को निशाना बनाया, जो देश की सरकारी और प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र है। इस हमले का उद्देश्य यूक्रेन की सरकार और जनता के मनोबल को तोड़ना है। इसके अलावा यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल और ब्रिटिश काउंसिल के कार्यालयों को भी नुकसान पहुंचा, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय में रूस की आलोचना और तेज हो गई है। यूक्रेनी अधिकारियों ने आगे बताया कि रूस ने कीव पर रात भर हमले किए हैं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18अन्य घायल हुए हैं। इसके अलावा सरकारी मुख्यालय समेत कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, रूस ने 25 मई 2025 को रात के समय यूक्रेन पर 367 ड्रोन और मिसाइलों के साथ हमला किया था, जिसे यूक्रेन की वायु सेना ने युद्ध का सबसे बड़ा हवाई हमला करार दिया। इसके बाद 28 अगस्त को एक और बड़े पैमाने पर हमला हुआ, जिसमें रूस ने 598 ड्रोन और 31 मिसाइलों का उपयोग किया। इन हमलों में कीव के साथ खार्किव, मायकोलाइव और टर्नोपिल जैसे कई शहरों को निशाना बनाया गया। विशेष रूप से, कीव के डार्नित्सकी जिले में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत पर हमला हुआ, जिसमें 17 लोग मारे गए, जिनमें चार बच्चे शामिल थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Russia, airstrike, Ukraine, attack, more than 800 drones
OUTLOOK 07 September, 2025
Advertisement