Advertisement
02 March 2015

शार्ली एब्दो के घृणास्पद कार्टून की रूस ने निंदा की

एपी

कार्टून का शीर्षक संघर्षविराम दोनेत्स्क में छाई उदासी है। इस कार्टून में अलगाववादियों के नियंत्रण वाले पूर्वी यूक्रेन में लोगों को खंडहर और मलबे के बीच खड़े दिखाया गया है और लोग हैरत जता रहे हैं कि हम कुछ कार्टूनिस्टों के साथ क्या कर सकते हैं? अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे पुशकोव ने ट्वीट किया, यह घृणास्पद है, न कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता।

 जनवरी में इस पत्रिका के दफ्तर पर हुए हमले के बाद रूस ने शुरू में आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक पेरिस मार्च का समर्थन किया था, लेकिन बाद में मीडिया और रूसी अधिकारी यह कहकर शार्ली एब्दो के खिलाफ हो गए कि यह लोगों की धार्मिक भावनाओं का निरादर करती है।

पत्रिका में छपे मोहम्मद पैगंबर के कार्टून को दोबारा प्रकाशित करने पर रूस के मीडिया नियामक ने अपने यहां के तीन मीडिया प्रतिष्ठानों पर जनवरी में जुर्माना लगाया था। चेचन्या की राजधानी ग्रोज्नी में 19 जनवरी को हजारों लोग एकत्र हुए थे और कार्टून पत्रिका में छपे कार्टूनों की निंदा भी की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कार्टून, रूस ने कार्टून कि निन्दा की, यूक्रेन, युद्धविराम, मोहम्मद पैगंबर, पैगंबर कार्टून पत्रिका, शार्दी एब्दो
OUTLOOK 02 March, 2015
Advertisement