16 April 2015
सऊदी राजदूत: यमन पर हवाई हमले सफल रहे
राजदूत अदेल अल जुबैर ने कहा कि पिछले तीन सप्ताह में अभियान से हुती विद्रोहियों और पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सलेह के सैन्य ढांचों को नष्ट और कमजोर किया गया।
उन्होंने यहां वॉशिंगटन में संवाददाताओं को बताया हम देखेंगे कि हुती और सलेह के सैन्य रैंक में कितना नुकसान हुआ और अब सैन्य कमांडर भी उनका साथ छोड़ कर यमन की सेना में वापस आ रहे हैं।
जुबैर ने कहा कि दबाव बढ़ रहा है जिसके चलते यमन की सेना में बड़ी संख्या में कमांडरों की वापसी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लक्ष्य पूरा होते तक चलेगा।
Advertisement
ईरान समर्थित विद्रोहियों में पिछले साल के आखिर में यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था जिसके बाद 26 मार्च से सऊदी अरब और अरब देशों के गठबंधन ने बागियों के खिलाफ हवाई अभियान शुरू किया है।