Advertisement
09 March 2025

पूर्व नेपाल नरेश के स्वागत में राजशाही समर्थकों के काठमांडू हवाई अड्डे पर जुटने के बाद सुरक्षा कड़ी की गई

 नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहरी इलाके में स्थितत्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के स्वागत में राजशाही समर्थकों के एकत्र होने के बाद वहां (हवाई अड्डे) और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ज्ञानेंद्र देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक स्थलों का दौरा करने के बाद पोखरा से काठमांडू लौट रहे हैं।

किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हवाई अड्डे के मुख्य प्रवेश द्वार और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Advertisement

पूर्व नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र के सैकड़ों समर्थक और राजशाही समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के कार्यकर्ता नेपाल के राष्ट्रीय ध्वज एवं पूर्व नरेश के समर्थन में तख्तियां लेकर काठमांडू हवाई अड्डे के आसपास इकट्ठा हो गए हैं।

नरेश के समर्थक पिछले कुछ दिनों से काठमांडू और पोखरा सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रैली निकाल रहे हैं और मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं तथा जन आंदोलन के बाद 2008 में समाप्त की गई राजशाही व्यवस्था को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री बी पी कोइराला की पोती एवं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने सोशल मीडिया खाते पर सभी नेपालियों से काठमांडू हवाई अड्डे पर पूर्व नेपाल नरेश का भव्य तरीके से स्वागत करने के लिए इकट्ठा होने का अनुरोध किया।

फरवरी में लोकतंत्र दिवस के बाद से राजशाही समर्थक सक्रिय हो गए हैं। उस समय पूर्व नरेश ने एक संदेश में कहा था, ‘‘समय आ गया है कि हम देश की रक्षा करने और राष्ट्रीय एकता लाने की जिम्मेदारी लें।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Security tightened, monarchy supporters, Kathmandu airport, welcome former Nepal King
OUTLOOK 09 March, 2025
Advertisement