अमेरिका में सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
एनबीसी न्यूयार्क ने खबर दी कि दविंदर सिंह को कल गैस स्टेशन पर गोली मार दी गई थी। पुलिस ने बताया गैस स्टेशन पर सिंह को अचेत अवस्था में पाया गया जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिंह के बेटे, जतिंदर सिंह ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि 25 वर्ष पहले भारत से अमेरिका आए उनके पिता को इसलिए निशाना बनाया गया होगा क्योंकि वह सिख थे और उन्होंने पगड़ी पहन रखी थी। जतिंदर सिंह ने बताया कि उनके पिता का किसी से किसी तरह का संघर्ष या टकराव नहीं हुआ था।
उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि यह एक घृणा अपराध के अलावा और क्या हो सकता है। जतिंदर ने कहा कि उनके पिता बहुत अच्छे इंसान थे। उन्होंने एक रिपोर्ट में कहा, मेरे पिताजी ताजी हवा में टहलने के लिए बाहर आये थे और उसके बाद एक व्यक्ति मेरे पिताजी के पास आया और बंदूक से उन्हें गोली मार दी। एसेक्स काउंटी प्रोसेक्यूटर्स क्राइम्स टास्क फोर्स के जासूस मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं दिया है।