Advertisement
02 June 2016

अमेरिका में सिख व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

एनबीसी न्यूयार्क ने खबर दी कि दविंदर सिंह को कल गैस स्टेशन पर गोली मार दी गई थी। पुलिस ने बताया गैस स्टेशन पर सिंह को अचेत अवस्था में पाया गया जिसके बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सिंह के बेटे, जतिंदर सिंह ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि 25 वर्ष पहले भारत से अमेरिका आए उनके पिता को इसलिए निशाना बनाया गया होगा क्योंकि वह सिख थे और उन्होंने पगड़ी पहन रखी थी। जतिंदर सिंह ने बताया कि उनके पिता का किसी से किसी तरह का संघर्ष या टकराव नहीं हुआ था।

 

उन्होंने कहा, मैं नहीं जानता कि यह एक घृणा अपराध के अलावा और क्या हो सकता है। जतिंदर ने कहा कि उनके पिता बहुत अच्छे इंसान थे। उन्होंने एक रिपोर्ट में कहा, मेरे पिताजी ताजी हवा में टहलने के लिए बाहर आये थे और उसके बाद एक व्यक्ति मेरे पिताजी के पास आया और बंदूक से उन्हें गोली मार दी। एसेक्स काउंटी प्रोसेक्यूटर्स क्राइम्स टास्क फोर्स के जासूस मामले की जांच कर रहे हैं और उन्होंने इस मामले में किसी तरह का बयान नहीं दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, नेवार्क, सिख, अपराध, गैस स्टेशन , एसेक्स काउंटी प्रोसेक्यूटर्स, क्राइम्स टास्क फोर्स
OUTLOOK 02 June, 2016
Advertisement