Advertisement
10 May 2022

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर प्रतिबंध लगाएगा सिंगापुर, जानिए क्या है वजह

कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन पर बनी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के सिंगापुर में प्रदर्शन पर रोक लगाई जाएगी क्योंकि फिल्म को स्थानीय फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के दायरे से बाहर माना गया है। सोमवार को एक खबर में यह बात कही गई।

इन्फोकॉम मीडिया डवलपमेंट अथॉरिटी (आईएमडीए) ने संस्कृति, समुदाय और युवा मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के साथ एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि अधिकारियों ने हिंदी भाषा की इस फिल्म को सिंगापुर के फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के मानकों से परे पाया है।

अधिकारियों ने चैनल न्यूज एशिया से कहा, ‘‘फिल्म मुस्लिमों के एक तरफा और उकसावे वाले चित्रण और कश्मीर में संघर्षों में हिंदुओं के उत्पीड़न को दर्शाने की वजह से वर्गीकरण के दायरे में नहीं आती।’’ उन्होंने कहा कि फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों के तहत सिंगापुर में नस्लीय या धार्मिक समुदायों के लिए निंदात्मक किसी भी सामग्री को अनुमति नहीं है।

Advertisement

गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म 13 मई को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ने देश में अब तक 252.50 करोड़ रुपये का दमदार कारोबार किया है। हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ, लेकिन बड़ी तादाद में लोग इसे देखने थिएटर पहुंचे। बॉक्स ऑफिस पर लंबे वक्त तक इस फिल्म का दबदबा रहा और कई बड़ी फिल्मों को इसकी वजह से नुकसान उठाना पड़ा।

बता दें कि फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और दर्शन कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Singapore, ban, ‘The Kashmir Files’, Vivek Agnihotri-directed movie, multi-racial Singapore, classification guidelines
OUTLOOK 10 May, 2022
Advertisement