Advertisement
04 July 2016

सऊदी अरब: जेद्दा में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती हमला

गूगल

सऊदी अरब के जेद्दा शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास के निकट अपने आप को उड़ा दिया। हमले के तय स्थल पर पहुंचने से पहले ही हुए विस्फोट में दो सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं। यह घटना 4 जुलाई को हुई जिस दिन अमेरिकी अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि जेद्दाह में अमेरिकी दूतावास के समक्ष एक हमलावर ने खुद को एक कार में उड़ा लिया जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया। इस संबंध में किसी ने अभी तत्काल कोई बयान नहीं दिया है लेकिन वर्ष 2014 के अंत से सऊदी अरब के सुरक्षा अधिकारियों एवं अल्पसंख्यक शिया समुदाय के खिलाफ जो घातक हिंसा हुई है उसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। यह घटना सुबह के नमाज से ठीक पहले हुई जिसके बाद मुस्लिम रमजान के पवित्र महीने में अपना रोजा शुरू करते हैं।

 

घटना के बारे में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों से तत्काल कोई बात नहीं हो सकी लेकिन सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि वह बयान जारी करेगा। अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पिछले साल मार्च में जेद्दा एवं डारहान में अपना मुख्य कार्यालय और वाणिज्य दूतावासों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया था। गृह मंत्रालय ने इस साल मई में बताया था कि देश के पश्चिम में छापेमारी के दौरान चार संदिग्ध जिहादी मारे गए थे जिनमें से दो ने खुद को उड़ा लिया था। इराक एवं सीरिया के इलाकों पर कब्जा करने वाले आईएस जिहादियों के नेता अबु बकर अल बगदादी ने सुन्नी शासकों को धर्म से भटके हुए उत्पीड़क करार दिया था और सऊदी लोगों से उनके खिलाफ खड़े होने की अपील की थी। आतंकी संगठन आईएसआईएस समूह शिया समुदाय के लोगों को भी धर्मविरोधी मानता है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सऊदी अरब, लाल सागर, जेद्दा, अमेरिकी वाणिज्यिक दूतावास, आत्मघाती हमलावर, विस्फोट, सुरक्षा अधिकारी, स्वतंत्रता दिवस, आईएसआईएस, शिया समुदाय, Saudi Arab, Red Sea, Jeddah, US consulate, Suicide Bomber, Blast, Security Officer, Independence Day, ISIS, Shiites Community
OUTLOOK 04 July, 2016
Advertisement