Advertisement
18 February 2015

डेनमार्क का संदिग्ध आतंकी मारा गया

एपी

पुलिस ने बताया कि शनिवार को हुए हमले से पूर्व उसने उस सांस्कृतिक केंद्र के कई प्रवेश द्वारों से अंदर जाने की असफल कोशिशें की थी जहां इस्लाम और अभिव्यक्ति की स्वतंत्राता पर चर्चा चल रही थी। इस चर्चा में स्वीडन के विवादास्पद कार्टूनिस्ट लार्स विल्कस भी भाग ले रहे थे।

फलस्तीन मूल के अल-हुसैन का जन्म डेनमार्क में हुआ था। उसने सांस्कृतिक केंद्र में गोलीबारी की जिससे एक फिल्मकार की मौत हो गई। इसके बाद उसने यहूदी उपासनागृह के बाहर एक यहूदी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इन हमलों में पांच पुलिसकमर्मी भी घायल हुए थे।

पुलिस ने पहले हमले के बारे में कहा,  पूछताछ और तकनीकी जांच से पता चला है कि आरोपी ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पहले मुख्य प्रवेश द्वार के बजाए अन्य प्रवेश द्वारों से आने की कोशिश की।

Advertisement

उपासनागृह के बाहर हमले में दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। जब अल-हुसैन को मारा गया तो उसके पास से दोनों हथियार मिले थे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डेनमार्क, आतंकवादी, मौत, अभिव्यक्ति की आज़ादी
OUTLOOK 18 February, 2015
Advertisement