सीरिया और इजराइल संघर्ष विराम पर सहमत: अमेरिकी राजदूत
सीरिया में अमेरिकी दूत टॉम बैरेक ने शनिवार को कहा कि इजराइल और सीरिया संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब सीरिया के दक्षिणी स्वेदा प्रांत में ड्रूज समूहों और बेदुइन कबीलों के बीच नए सिरे से संघर्ष जारी है, जिससे मानवीय संकट गहरा गया है और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने सीरिया के लड़ाकों से हथियार न उठाने की गुजारिश की है।
तुर्किए में अमेरिका के राजदूत टॉम बैरक के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और सीरिया के नए लीडर अहमद-अल-शराआ ने युद्ध विराम पर सहमति दर्ज की है। पड़ोसी देश जॉर्डन और तुर्किए ने भी इस सीजफायर का समर्थन किया है।
सीजफायर की जानकारी देते हुए टॉम बैरक ने एक्स पर लिखा, हम ड्रूज, बैडोइन और सुन्नियों से कहना चाहते हैं कि सभी अपने हथियार डाल दें। अन्य अल्पसंख्यकों के साथ मिलकर नए सीरिया का निर्माण करते हैं, जो पड़ोसियों के साथ मिलकर शांति और समृद्धि की तरफ अग्रसर रहे।
इजरायल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला कर दिया था। इस दौरान इजरायल ने सीरियाई सेना के मुख्यालय पर भी बम बरसाए थे। इजरायली एअर स्ट्राइक ने सीरिया पर जमकर तबाही मचाई थी।
इजरायल ने हमले के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि वो ड्रूज समुदाए के लोगों की मदद कर रहा है, जो वर्तमान में अल्पसंख्यक हैं और उनका दक्षिणी सीरिया में रहने वाले बैडोइन समुदाय से तनाव चल रहा है।