19 October 2020
		
	
		अफगानिस्तान में तालिबान का हमला विफल, सात आतंकवादी ढेर
File Photo
			अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में सेना की कार्रवाई में सात आतंकवादी ढेर हो गये। सेना ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि रविवार देर रात किलागाई क्षेत्र में मुख्य राजमार्ग पर आतंकवादियों ने राजमार्ग पर कब्जे के लिए बड़े पैमाने पर हमला किया था लेकिन सेना हमले को विफल करते हुए सात आतंकवादियों को ढेर दिया तथा आठ और आतंकवादी घायल हुए हैं।
बयान में कहा गया है कि हमले में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और सेना आतंकवादियों का पीछा करना जारी रखेगी। तालिबान समूह ने घटना पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।