Advertisement
04 June 2021

मेहुल चौकसी को नहीं ला पाए वापस, खाली हाथ भारत लौटी टीम

भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण मामले में अब लंबा समय लग सकता है। दरअसल, डोमिनिका की कोर्ट ने इस मामले में अभी सुनवाई टाल दी है। ऐसे में डोमिनिका गए भारतीय अधिकारी अब देश लौट आए हैं।

आजतक के मुताबिक, अधिकारी बॉम्बार्डियर ग्लोबर 5000 जेट ले लौट आए हैं। वे 27 मई को डोमिनिका के लिए रवाना हुए थे।

बता दें कि डोमिनिका के उच्च न्यायालय ने हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की ओर से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई गुरुवार को स्थगित कर दी।

Advertisement

स्थानीय मीडिया प्रतिष्ठान एंटीगुआ न्यूज रूम ने बताया कि न्यायमूर्ति बर्नी स्टीफेंसन दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले में अगली सुनवाई की तारीख तय करेंगे। मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई। उस दौरान प्रदर्शनकारियों का एक समूह रोसेयू स्थित हाईकोर्ट की इमारत के सामने प्रदर्शन कर रहा था और उनके हाथों में तख्तियां थीं। वे मामले की सच्चाई बताने की मांग कर रहे थे। कई तख्तियों पर लिखा था, ‘‘चोकसी को डोमिनिका कौन लाया?’’

उच्च न्यायालय चोकसी के वकीलों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। चोकसी हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मेहुल चौकसी, डोमिनिका, एंटीगुआ, Dominica, Mehul Choksi
OUTLOOK 04 June, 2021
Advertisement