Advertisement
07 July 2016

बांग्लादेश में ईद की नमाज भी आतंक के आगोश में, चार की मौत

google

पुलिस ने बताया कि बम विस्फोट राजधानी ढाका से 80 किलोमीटर की दूर स्थित किशोरगंज जिले के शोलाकिया में ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए जनसमूह के करीब हुआ। वहां कम से कम दो लाख लोग एकत्र हुए थे। 

विस्फोट स्थल पर पुलिस के साथ गोलीबारी में एक संदिग्ध हमलावर के मारे जाने की भी खबर है। क्षेत्र के आसपास की सड़कों की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि एक कांस्टेबल मारा गया और कम से कम छह अन्य घायल हुए हैं। यह घटना ढाका में पिछले हफ्ते हुए सबसे भीषण आतंकी हमले में 20 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद हुई है। इस हमले में मरने वालों में एक भारतीय लड़की सहित ज्यादातर विदेशी नागरिक थे।

धमाके की वजह का अभी तक पता नहीं लग सका है। आतंकी हमला ईद की नमाज शुरू होने से तुरंत पहले हुआ। धमाका शोलकिया ईदगाह मैदान में हुआ है। यहां नमाज के वक्त बम फेंके गए। इस जगह हर साल सबसे ज्यादा लोग ईद की नमाज अदा करने के लिए जुटते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आतंकी हमला, ईद, बांग्‍लादेश, नमाज, 4 की मौत, ramzan eid, bangladesh, terrorism, attack, 4 dead
OUTLOOK 07 July, 2016
Advertisement