Advertisement
09 November 2024

बाइडन प्रशासन ने भारत-अमेरिका संबंधों क‍ो और बढ़ाया, नाटो को किया मजबूत: लॉयड ऑस्टिन

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पिछले चार वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों को और विस्तार दिया है।

ऑस्टिन ने फ्लोरिडा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) को मजबूत किया है। हमने नाटो को एकजुट किया है। हमने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता देने के लिए 50 देशों पर ध्यान केन्द्रित किया है। हमने हिंद प्रशांत क्षेत्र में भी जो काम किए हैं वे काफी लाभदायक हैं।’’

ऑस्टिन ने कहा कि बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के रिश्ते और बेहतर हुए हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हमने देखा कि जापान ने रक्षा क्षेत्र में निवेश दोगुना किया है और यह सूची काफी लंबी होती जा रही है। तो इस प्रकार यूक्रेन को मदद करने तथा इजराइल के अपने क्षेत्र की रक्षा के प्रयासों का समर्थन करने के साथ ही हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर भी ध्यान दिया है।’’

ऑस्टिन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मतदाताओं के दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण बात अर्थव्यवस्था थी और लोगों ने इसी मुद्दे पर मतदान किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Joe Biden administration, India-US relations, strengthened NATO, Lloyd Austin
OUTLOOK 09 November, 2024
Advertisement