रूस के हमले के बाद यूक्रेन में खौफ का मंजर, इन तस्वीरों में देखें तबाही
रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। इस बीच रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम और कई विमानों को बर्बाद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर यूक्रेन की तरफ से भी रूस के कई फाइटर जेट्स मार गिराने का दावा किया जा रहा है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कई जगहों पर मिसाइल से हमला किया है। कीव के अलावा रूस ने खार्कीव, निप्रो, मारियुपोल शहर पर भी हमला बोला है। तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर-
यूक्रेन के कीव में मैदान स्क्वायर में एक हवाई हमले के अलार्म के दौरान बैरिकेड के पास खड़ा एक सशस्त्र व्यक्ति
राजधानी कीव, यूक्रेन के करीब बुचा शहर में एक सड़क पर रूसी सैन्य वाहनों के जले हुए अवशेष
खार्किव में युद्ध के बाद जलते हुए सैन्य वाहन
यूक्रेन के कीव में एक यार्ड में मोलोटोव कॉकटेल तैयार करते नागरिक रक्षा के सदस्य
पूर्वी यूक्रेन में समर्थक रूसी आतंकवादियों द्वारा नियंत्रित क्षेत्र में एक बख्तरबंद वाहन से निगरानी रखते सैनिक
यूक्रेन के कीव में कर्फ्यू के कारण एक खाली सड़क पर गश्त करते हुए तस्वीर के लिए पोज देते सशस्त्र नागरिक रक्षा पुरुष
यूक्रेन के कीव में कर्फ्यू के कारण खाली सड़क पर गश्त के दौरान एक सशस्त्र नागरिक रक्षा महिला ने कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल पकड़ी हुई है
तीसरे चरण से ही रुझान को देखते हुए सपा और बसपा के कई नेताओं ने विदेश भागने के लिए अपनी बुकिंग शुरू कर दी है। उनके गुर्गे नेपाल भागने की फिराक में होंगे लेकिन हमने ज्वाइंट पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, ये भागने न पाएं इनकी गर्मी यहीं निकालेंगे: आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ