Advertisement
09 November 2020

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ के पार, अब तक साढ़े बारह लाख से अधिक लोगों की मौत

पीटीआइ

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब पांच करोड़ के पार पहुंच गई है और इस महामारी से साढ़े बारह लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 50,052,204 लोग संक्रमित हुए हैं और 12,53,110 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना महामारी का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है और इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में अब तक 9,33,359 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,36,064 लोगों की जान चली गई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1.27 लाख से अधिक नए संक्रमित पाए गए हैं।

Advertisement

पूरे विश्व में हालांकि तीन करोड़ 28 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण को मात भी दे चुके है लेकिन उसके बावजूद कई देशों को इस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए फिर से नए प्रतिबंध और लॉकडाउन लगना पड़ रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: विश्व, कोरोना संक्रमितों की संख्या, पांच करोड़ पार, साढ़े बारह लाख से अधिक, लोगों की मौत, number of corona infects, world crosses, five crores, more than 1.2 million, people, died
OUTLOOK 09 November, 2020
Advertisement