Advertisement
07 April 2017

सीरिया गैस हमले में जांच को लेकर यूएन ने दिया समझौते पर जोर

google

राजनयिकों ने बताया कि नया मसौदा रासायनिक गैस हमले की जांच कराने के मुद्दे पर सुरक्षा परिषद के सामने प्रस्तुत किया जाने वाला तीसरा मसौदा पाठ है। इसे सीरिया के मामले पर 15 सदस्यीय परिषद की बैठक से पहले प्रस्तुत किया गया। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रूस या परिषद के अन्य चार स्थायी सदस्य इस प्रस्ताव पर क्या प्रतिक्रिया देंगे क्योंकि अमेरिका ने सीरिया पर मिसाइल हमला कर दिया है।

ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर इदलिब प्रांत में हुए हमले की प्रतिक्रिया में मसौदे पर मतदान करने का जोर दिया था।

तुर्की के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, खान शेखुन में हुए हमले में 27 बच्चों समेत 86 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट रासायनिक हमले की ओर इशारा करती है। एजेंसी

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीरिया, गैस हमला, जांच, समझौता, जोर, यूएन, Syria, chemical gas attack, query, UN, Agbgrement
OUTLOOK 07 April, 2017
Advertisement