04 February 2017
संयुक्त राष्ट्र ने गुलबुद्दीन हेक्मतयार का नाम आतंकी सूची से हटाया
सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति ने हेक्मतयार का नाम आईएसआईएस और अलकायदा प्रतिबंधित सूची से हटा दिया। सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर भी किए हैं।
प्रतिबंध समिति ने एक बयान जारी कर कहा, इसलिए संपत्ति पर रोक, यात्रा प्रतिबंध और हथियार रखने का प्रतिबंध अब हेक्मतयार पर लागू नहीं होगा। बयान में 67 वर्षीय इस चरमपंथी नेता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इनका नाम 20 फरवरी 2003 को सूची में डाला गया था और माना जाता था कि साल 2011 तक वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में था।
हिज्ब-ए-इस्लामी पार्टी के प्रमुख हेक्मतयार ने गत वर्ष सितंबर में अफगानिस्तान सरकार के साथ एक एतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया था और उनके कुछ सप्ताह में देश वापस लौटने की संभावना है।