Advertisement
10 April 2017

मिस्र में हुए हमलों के बाद लगा तीन माह का आपातकाल

ईजिप्ट के दो शहरों तांता और अलेक्जेंड्रिया में रविवार की प्रार्थना के लिए कॉप्टिक चर्चों में जुटे श्रद्धालुओं की भीड़ को निशाना बनाते हुए दो अलग-अलग बम धमाकों में अबतक 45 लोगों की मौत हो गई है जबकि 120 अन्य घायल हुए हैं।

स्थानीय सरकारी मीडिया के मुताबिक कॉप्टिक चर्च के प्रमुख पोप टावाड्रोस टू भी यहां के धार्मिक समारोह में शरीक हुए थे और सुरक्षित हैं। पहला धमाका काहिरा से करीब 120 किलोमीटर दूर नील डेल्टा में तांता शहर के सेंट जॉर्ज कॉप्टिक चर्च में हुआ। इसमें 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 78 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि इसके कुछ घंटों बाद अलेक्जेंड्रिया के मनशिया जिले के सेंट मार्क्स कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कैथेड्रल में भी एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका किया।

अलेक्जेंड्रिया के आत्मघाती बम धमाके में पुलिस कर्मियों समेत 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि 41 अन्य घायल हो गए। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दोनों ही विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।

Advertisement

आईएसआईएस की संवाद समिति अमाक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'इस्लामिक स्टेट दस्तों ने तांता और अलेक्जेंड्रिया में दोनों गिरजाघरों पर हमलों को अंजाम दिया।'

ईजिप्ट के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी ने बम विस्फोटों के बाद 'महत्वपूर्ण आधारभूत ढांचों' की रक्षा के लिए सैन्य तैनाती का आदेश दिया। इसकेू बाद ईजिप्ट में तीन महीने के आपातकाल की घोषणा का ऐलान किया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मिस्र, हमला, तीन माह, आपातकाल, attacks, Egypt, emergency, 3 months
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement