Advertisement
28 April 2015

तिब्बत में भूकंप से मरने वालों की संख्या 25 हुई

पीटीआाइ

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इसके अलावा कुल 117 लोग घायल भी हुए हैं। शनिवार को नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप से तिब्बत के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए। नेपाल से सटी दो सीमावर्ती चौकियां गंभीर रूप से प्रभावित हुई। भूकंप से तिब्बत का दक्षिण-पश्चिमी भाग (विशेष रूप से शिगेज सिटी) भी प्रभावित हुआ। इस सिटी में 18 काउंटी एवं प्रांत हैं तथा यहां की जनसंख्या सात लाख से अधिक है।

गिरोंग, न्यालम एवं तिंगरी काउंटी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन तीन काउंटी में लगभग 80 प्रतिशत घर ढह गए हैं। वहीं, नेपाल में भूकंप के कारण मरने की संख्या बढ़कर अब तक लगभग 4,000 हो गई है। मरने वालों में पांच भारतीय भी शामिल हैं, जबकि लगभग 7,000 अन्य लोग घायल हुए हैं। हिमालयी देश में पिछले 80 सालों में यह अब तक का सबसे भीषण भूकंप है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तिब्बत, भूकंप, चीन, बचावकर्मि, शिगेज सिटी, तिब्बत में भूकंप, दुनिया
OUTLOOK 28 April, 2015
Advertisement