Advertisement
16 January 2017

एंजेला मर्केल ने प्रवासियों को लेकर भयावह भूल की : ट्रंप

गूगल

द टाइम्स ऑफ लंदन एंड जर्मनी को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा,  मुझे लगता है कि इन सब गैरकानूनी लोगों को पनाह देने का निर्णय लेकर उन्होंने एक बहुत बड़ी गलती की है। उन्होंने हालांकि चांसलर के लिए बेहद सम्मान होने की बात भी कही।

पश्चिमी यूरोप में तथाकथित बाल्कन मार्ग के पास स्थित देशों पर भारी दबाव के मद्देनजर मर्केल ने वर्ष 2015 में जर्मनी के द्वार सभी प्रवासियों के लिए खोल दिए थे। इसके बाद करीब 8,90,000 प्रवासियों ने जर्मनी में शरण ली थी जिसमें से अधिकतर सीरिया से थे।

ट्रंप ने कहा कि वह मर्केल और रूस के राष्टपति व्लादिमीर पुतिन दोनों पर भरोसा करना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा,  देखते हैं कि यह कितनी देर तक चलता है।

Advertisement

मर्केल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को बर्लिन में हुए आतंकी हमले के बाद मर्केल की नीति के परिणाम स्वरूप एक स्पष्ट प्रभाव सामने आया है। इस हमले में 12 लोग मारे गए थे।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chancellor Angela Merkel, catastrophic mistake, migrants flood, Germany, US President-elect Donald Trump
OUTLOOK 16 January, 2017
Advertisement