Advertisement
29 May 2016

तुर्की की सेना ने इस्लामिक स्टेट के 104 आतंकियों को मारा

google

तुर्की के जनरल स्टाफ ने एक लिखित बयान में कहा कि सेना ने उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर हमला कर 104 आतंकवादियों को मार गिराया है। हमला दो दिन पहले तब किया गया, जब आईएस के ठिकानों से दागे गए छह रॉकेट तुर्की के सीमाई प्रांत किलिस तथा दो सैन्य चौकियों पर गिरे, जिससे पांच लोग घायल हो गए। बयान के मुताबिक, सेना के जवाबी हमले में आईएस के 104 आतंकवादी मारे गए, जबकि उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे चार मल्टिपल रॉकेट लॉन्चर, एक होवित्जर, एक मोर्टर पोजिशन को नष्ट कर दिया गया। साथ ही उनके द्वारा मुख्यालय के रूप में इस्तेमाल में लाए जा रहे सात इमारतों को भी नष्ट कर दिया गया। अभियान के  दौरान, आईएस के ठिकानों पर 233 होवित्जर, 40 मल्टिपल रॉकेट सिस्टम तथा चार तोपों से हमले किए गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तुर्की, सेना, इस्‍लामिक स्‍टेट, 104 आतंकी, आईएस, बड़ी कार्रवाई, turkey, terrorist, islamic state, army, IS, big action, 104 terrorist killed
OUTLOOK 29 May, 2016
Advertisement