Advertisement
17 August 2016

तख्तापलट के आरोपियों को जेल में रखने के लिए तुर्की हजारों कैदियों को रिहा करेगा

गूगल

हाल ही में देश में हुए तख्तापलट की कोशिश को नाकाम करने के बाद तुर्की अब विद्रोहियों के धर-पकड़ और उन्हें सजा देने की कार्रवाई कर रहा है। तुर्की ने एक आदेश जारी कर कहा है कि तख्तापलट के साजिशकर्ताओं को रखने के लिए जेलों में जगह की भारी कमी की वजह से वह तकरीबन 38,000 कैदियों को सशर्त रिहा करेगा। यह कदम स्पष्ट तौर पर जेल में बंद कैदियों की संख्या घटाने के लिए है ताकि तख्तापलट के साजिशकर्ताओं के लिए जगह बनाई जा सके। इस आदेश को बुधवार को जारी किया गया है जिसकी शर्तों के तहत उन कैदियों को रिहा किया जाएगा जिन्होंने अच्छा व्यवहार किया है और जिन कैदियों की सजा पूरी होने में दो साल या इससे कम वक्त बचा है। इस योजना से हत्या, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न या राज्य के खिलाफ अपराध के मामलों में दोषी ठहराए गए कैदियों को बाहर रखा गया है। तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजडाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि इस उपाय से तकरीबन 38,000 लोग रिहा हो पाएंगे। उन्होंने जोर दिया कि यह आम माफी नहीं है लेकिन कैदियों की रिहाई सशर्त होगी। तुर्की ने 15 जुलाई को हुए तख्तापलट की नाकाम कोशिश को लेकर लगभग 35,000 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तुर्की, तख्तापलट, जेल, तुर्की सरकार, कैदी, रिहाई, हत्या, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, राज्य के खिलाफ अपराध, न्याय मंत्री, बेकिर बोजडाग, Turkey, Coup, Turkey Government, Prisoner, Jail, Release, Murder, Domestic Violence, Justice minister, Prison, Sexual abuse, Crime against
OUTLOOK 17 August, 2016
Advertisement