Advertisement
21 December 2021

तुर्की के राष्ट्रपति ने ऐसा क्या कहा कि देश की करेंसी हो गई धड़ाम

तुर्की की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। तुर्की की मुद्रा लीरा में सोमवार को भी गिरावट देखी गई। दरअसल तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन ने सोमवार को कहा कि इस्लाम में कम ब्याज लेने या फिर ब्याज ना लेने की बात कही गई है, इसलिए वह ब्याज दरों को नहीं बढ़ाएंगे। राष्ट्रपति एर्दोआन के इस बयान के बाद तुर्की की राष्ट्रीय मुद्रा लीरा में डॉलर के मुकाबले लगभग पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपतिएर्दोआन ने कहा, 'लोगों को इस बात की शिकायत रहती है कि हम ब्याज दरों में कटौती करते रहते हैं। आप इसके अलावा मुझसे किसी प्रकार की उम्मीद भी मत रखिए। मैं एक मुसलमान हूं, इसलिए मैं इस्लाम की शिक्षा के तहत ही काम करता रहूंगा।'


गौरतलब है कि लीरा में लगातार पांच दिनों से गिरावट दर्ज की रही है। सोमवार को एशियाई कारोबार में लीरा में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसकी वैल्यू 17.624 प्रति डॉलर तक पहुंच गई। बीते तीन माह में लीरा ने अपनी आधा मूल्य खो दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इन तीन माह में विश्व के किसी भी देश की मुद्रा में ऐसी भारी गिरावट दर्ज नहीं की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तुर्की के राष्ट्रपति, रेचेप तैयप एर्दोआन, तुर्की मुद्रा, Turkish President Recep Tayyip Erdogan, Turkish currency
OUTLOOK 21 December, 2021
Advertisement