Advertisement
02 November 2015

संसद की मंजूरी के बाद चीन में दो बच्चों की नीति को मंजूरी

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग (एनएचएफपीसी) ने कहा है कि प्रत्येक प्रांत में स्थानीय प्राधिकारों को अपने मन से से दो बच्चे की नीति नहीं लागू करनी चाहिए। इस तरह एक स्थानीय अधिकारी के उस दावे को खारिज कर दिया गया है कि जैसे ही नई नीति की घोषणा की गई उसके बाद से यह लागू हो गई।

 

हुनान डेली ने 30 अक्तूबर को मध्य चीन के हुनान प्रांत में प्रांतीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के उप निदेशक मिंग के हवाले से कहा, जो महिलाएं दूसरी बार मां बनने वाली हैं उन्हें आज से दंडित नहीं किया जाएगा।

Advertisement

 

जनसंख्या विकास में संतुलन साधने और बुजुर्ग होती आबादी के बोझ से छुटकारे के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने 29 अक्तूबर को अपनी दशकों पुरानी एक बच्चा नीति को छोड़ने की घोषणा की। बैठक के बाद जारी प्रेसनोट के मुताबिक नीति में बदलाव के लिए अंतिम योजना को चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र के बाद स्वीकार किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: चीन, दो बच्चे, नई नीति
OUTLOOK 02 November, 2015
Advertisement