संसद की मंजूरी के बाद चीन में दो बच्चों की नीति को मंजूरी
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग (एनएचएफपीसी) ने कहा है कि प्रत्येक प्रांत में स्थानीय प्राधिकारों को अपने मन से से दो बच्चे की नीति नहीं लागू करनी चाहिए। इस तरह एक स्थानीय अधिकारी के उस दावे को खारिज कर दिया गया है कि जैसे ही नई नीति की घोषणा की गई उसके बाद से यह लागू हो गई।
हुनान डेली ने 30 अक्तूबर को मध्य चीन के हुनान प्रांत में प्रांतीय स्वास्थ्य और परिवार नियोजन आयोग के उप निदेशक मिंग के हवाले से कहा, जो महिलाएं दूसरी बार मां बनने वाली हैं उन्हें आज से दंडित नहीं किया जाएगा।
जनसंख्या विकास में संतुलन साधने और बुजुर्ग होती आबादी के बोझ से छुटकारे के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने 29 अक्तूबर को अपनी दशकों पुरानी एक बच्चा नीति को छोड़ने की घोषणा की। बैठक के बाद जारी प्रेसनोट के मुताबिक नीति में बदलाव के लिए अंतिम योजना को चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के वार्षिक सत्र के बाद स्वीकार किया जाएगा।