उत्तर कोरिया ने संरा प्रमुख की यात्रा अचानक रद्द की
यह निर्णय ऐसे समय लिया गया है जब उत्तर कोरिया द्वारा पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल (एसएलबीएम) के सफल परीक्षण के बाद बान ने उससे ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं करने की इस सप्ताह अपील की थी जिससे सैन्य तनाव बढ़ सकता है। बान ने कहा कि उत्तर कोरिया ने राजनायिक चैनलों के माध्यम से केसोंग क्षेत्र की यात्रा का निमंत्रण वापस ले लिया है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा अंतिम समय में किए गए इस बदलाव के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा, प्योंगयांग का यह निर्णय बहुत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि वह कोरियाई प्रायदि्वप में शांति एवं स्थिरता कायम करने के लिए उत्तर कोरिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस बीच दक्षिण कोरिया की यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री ने भी इस कदम पर खेद जताया है। मंत्रालय के प्रवक्ता लिम बायोंग चेओल ने संवाददाताओं से कहा, सरकार फिर से उत्तर कोरिया से अपील करती है कि वह एकाकीपन के रास्ते को छोड़े और संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के वार्ता एवं सुलह के लिए बढ़ाए गए हाथों को थामे।
बान की उत्तर कोरिया में सीमा पर 10 किलोमीटर में प्योंगयांग एवं सोल के बीच गुरवार को एक संयुक्त उपक्रम औद्योगिक एस्ट्रेट की यात्रा करने की योजना थी।