24 March 2017
संयुक्त राष्ट्र ने की उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की निंदा
google
परिषद ने एक बयान जारी कर कहा कि इस प्रक्षेपण और परीक्षण से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और साथ ही क्षेत्र में हथियारों की दौड़ का खतरा बढ़ गया है।
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने एक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था जो विफल रहा, लेकिन इसके बाद एक नए रॉकेट इंजन का परीक्षण सफल रहा। परिषद के सदस्यों ने उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण और परमाणु परीक्षण करके सुरक्षा परिषद की उकसावे वाली अवज्ञा करने और बढ़ते अस्थिर व्यवहार पर गंभीर चिंता जताई।
उन्होंने आगे और प्रक्षेपणों तथा परीक्षणों पर रोक लगाने की मांग की और सभी देशों से आग्रह किया कि वे उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को पूरी तरह से लागू करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करें। भाषा
Advertisement