Advertisement
27 September 2019

कश्मीर में लगे प्रतिबंधों में तेजी से दी जाए छूट, हिरासत में लिए गए लोगों को करें रिहा: अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत और पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत कश्मीर में तेजी से पाबंदियों में छूट दे।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय में दक्षिण एशियाई मामलों की एक शीर्ष अधिकारी एलिस वेल्स ने कहा, ‘‘ हम तेजी से कदम उठाए जाने की उम्मीद करते हैं-प्रतिबंध समाप्त किए जाएं और हिरासत में लिए गए लोगों को रिहा किया जाए।’’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘यदि दोनों पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप से मध्यस्थता करने को कहते हैं तो वह इसके इच्छुक हैं’’। हालांकि अधिकारी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि भारत किसी भी तरह की मध्यस्थता की पेशकश को खारिज करता आया है।

हिरासत में लिए जाने को लेकर चिंतित

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘‘ अमेरिका कश्मीर में नेताओं, व्यवसाइयों को व्यापक रूप से हिरासत में लिए जाने और जम्मू-कश्मीर के लोगों पर प्रतिबंध लगाए जाने से चिंतित है।’’ वेल्स ने कहा कि अमेरिका ने कश्मीर को लेकर ‘‘शीर्ष स्तर पर’’ चिंताएं व्यक्त की है।

अगस्त में भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर की स्वायत्त स्थिति को समाप्त कर दिया। इस दौरान भारतीय अधिकारियों ने कई नेताओं को हिरासत में लिया और हिमालयी क्षेत्र के अधिकांश लोगों के लिए सेलुलर और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी।

हाउडी मोदी में ट्रंप और मोदी ने की थी शिरकत

हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ट्रंप ने मोदी से मुलाकात के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया था या नहीं। ह्यूस्टन में रविवार को आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में ट्रंप ने मोदी के साथ शिरकत की थी और 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: United States, India, Rapidly, Ease Restrictions, Kashmir
OUTLOOK 27 September, 2019
Advertisement