Advertisement
06 May 2015

ओबामा सरकार ने क्यूबा के लिए नौका सेवा को मंजूरी दी

एपी

इससे संभवत: फ्लोरिडा और हवाना के बीच होने वाले लाखों डॉलर के व्यापार और सैकड़ों लोगों के आने-जाने का एक नया रास्ता खुल सकता है। मेक्सिको में यात्री सेवा संचालित करने वाली बाजा फैरिज ने मंगलवार को कहा कि उसे वित्त मंत्रालय से लाइसेंस प्राप्त हुआ है। इसके वकील रोबर्ट मूस ने कहा कि उनका मानना है कि अन्य नौका सेवाओं के आवेदन भी मंजूर किए गए हैं। वित्त विभाग ने कहा कि वह तुरंत इसकी पुष्टि नहीं कर सकता, लेकिन फ्लोरिडा स्थित हवाना फेरी पार्टनर्स ने सन-सेनटिनल अखबार को बताया कि लाइसेंस के लिए दी गई उनकी अर्जी मंजूर हो गई है।

मूस ने कहा कि बाजा को अभी क्यूबा से मंजूरी के लिए आवेदन करना है। उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर आशावान है कि इस सेवा से दोनों देशों के बीच यात्रा और व्यापार में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी। क्यूबा की सरकार ने खबर पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि दोनो देशों के बीच सामान और लोगों के आने जाने के लिए प्रमुख नया रास्ता खोलने की उसकी इच्छा है या नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओबामा सरकार, क्यूबा, अमेरिका, नौका सेवा, फ्लोरिडा, हवाना, मेक्सिको, रोबर्ट मूस, cuba, USA, ferry service, florida, havana, mexico, robert mousse, सेनटिनल अखबार, obama government
OUTLOOK 06 May, 2015
Advertisement