Advertisement
29 April 2022

यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के साथ बातचीत जारी रखेगा अमेरिका: व्हाइट हाउस

अमेरिका, यूक्रेन के मुद्दे पर भारत के साथ बात कर रहा है और अगले महीने जापान में होने वाले क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन में भी इस पर बातचीत की जाएगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने इस बात की जानकारी दी।

साकी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘युद्ध में यूक्रेन के लोगों की मदद करने के लिए भारतीय नेताओं के साथ हमारी बातचीत जारी है...चाहे वह हमारे द्वारा लगाए गए प्रतिबंध हो या हमने जो सहायता प्रदान की है। हम बैठक में ये बातें रखेंगे।’’

जापान में मई में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन और उसमें यूक्रेन का मुद्दा कैसे उठाया जाएगा या उस पर क्या चर्चा होगी के संबंध में किए सवाल के जवाब में साकी ने यह बात कही। क्वाड में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं।

Advertisement

अमेरिकी प्रशासन ने बताया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तोक्यो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

साकी ने कहा, ‘‘ बैठक में अभी कई सप्ताह हैं, इसलिए काफी कुछ हो सकता है। जैसा कि आपको पता है कि क्वाड के अन्य सदस्य देश भी युद्ध लड़ने में यूक्रेन के प्रयासों में उसकी मदद करने में महत्वपूर्ण साझेदार तथा समर्थक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उदाहरण के तौर पर जापान ने न केवल कई प्रकार की सहायता प्रदान की है, बल्कि वे यूरोप की मदद के लिए कुछ एलएनजी संसाधनों के बदलाव पर भी सहमत हुए हैं। उन्होंने कई कदम उठाए हैं,जिन पर चर्चा की जाएगी।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ukraine russia War, Ukraine, America, US, engaging with India, over Ukraine, White House
OUTLOOK 29 April, 2022
Advertisement