Advertisement
01 April 2017

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने किया संकटग्रस्त देश में तख्तापलट के दावों को खारिज

google

देश के उच्चतम न्यायालय ने विधान मंडल से उसकी शक्तियों और सांसदों के विशेष अधिकार ले लिया जिसके बाद मादुरो के विरोधियों एवं राजनीतिक समीक्षकों ने तख्तापलट के आरोप लगाए। अंतरराष्ट्रीय शक्तियों ने भी इस कदम की अलोचना की थी।

समाजवादी राष्ट्रपति ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा वेनेजुएला में, संविधान, नागरिक, राजनीति और मानवाधिकार और जनसत्ता पूरे प्रभाव में है। उन्होंने अपने भाषण में ओर्तिगा के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए संकल्प लिया कि अटॉर्नी जनरल और अदालत के बीच गतिरोध का समाधान बातचीत और संविधान के जरिये किया जाएगा।

इससे पहले अटॉर्नी जनरल लुईसा ओर्तिगा ने शुक्रवार को सरकारी टेलीविजन पर इन फैसलों को संविधान को तोड़ने वाला करार दिया था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: वेनेजुएला राष्ट्रपति, संकटग्रस्त देश, तख्तापलट दावा, खारिज, Venezuelan, President, dismisses, claims, coup in crisis-hit country
OUTLOOK 01 April, 2017
Advertisement