19 February 2017
एनजीओ के अनुसार पश्चिमी मोसुल में फंसे हैं साढ़े तीन लाख बच्चे
बाल अधिकार के लिए काम कर रहे लंदन आधारित गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्डेन के कंट्री डाइरेक्टर मॉरिजियो क्रीवालेरो ने कहा, इराकी बल और अमेरिका तथा ब्रिटेन समेत उनके सहयोगियों को बच्चों तथा उनके परिवारों को नुकसान से बचाने तथा स्कूलों एवं अस्पतालों जैसे असैन्य इमारतों पर हमले से परहेज करने के लिए भरसक कोशिश करनी चाहिए।
क्रीवालेरो ने आगाह किया कि ज्यादातर लोगों के लिए भागना कोई विकल्प नहीं है। उन्हें आईएस समूह के लड़ाकों के प्रतिशोध, स्नाइपर गोलीबारी और बारूदी सुरंग का खतरा है। एएफपी