Advertisement
22 June 2020

24 घंटे में दुनियाभर में कोरोना के रिकॉर्ड 1,83,000 नए मामले, 87 लाख से अधिक हो चुके हैं संक्रमित

File Photo

दुनियाभर में बढ़ रहे कोरोना मामले के बीच कोविड संक्रमितों की संख्या एक दिन में अब तक की सर्वाधिक दर्ज की गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,83,000 नए मामलों की पुष्टि हुई है। भारत में भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड-19 संक्रमितों के बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक संख्या में हो रहे टेस्टिंग या संक्रमण के बढ़ रहे प्रभाव की वजह से आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अब तक कोरोना के कुल 87,08,008 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें से 4,61,715 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है।

अमेरिका में अब तक 1,22,261 लोगों की मौत

कोरोना के बढ़ रहे मामले से अमेरिका इस वक्त सबसे अधिक प्रभावित है। दुनियाभर में आ रहे कोरोना के कुल मामलों में से दो-तिहाई मामले सिर्फ अमेरिका से आ रहे हैं। सोमवार तक अमेरिका में कोरोना के कुल 23,57,361 मामले दर्ज किए जा चुके हैं जिसमें से 1,22,261 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

ब्राजिल में हर दिन आ रहे 50 हजार नए कोरोना मरीज

अमेरिका के बाद ब्राजिल सबसे अधिक प्रभावित है। एक दिन में 54,771 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं। ब्राजिल के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि हर दिन कोरोना के 50 हजार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं। 

भारत कोरोना संक्रमित वाले देशों में चौथे स्थान पर

भारत में भी कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 27 हजार से अधिक हो गई है। जबकि 13 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: WHO Reports, Largest Single-day, Spike Of Over 1.8 Lakh, Covid-19 Cases Globally
OUTLOOK 22 June, 2020
Advertisement