Advertisement
29 June 2020

दुनियाभर में कोरोना के मामले 1 करोड़ 2 लाख के पार, पांच लाख से ज्यादा की मौत

दुनिया भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।अब तक 10,249,470 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं इस संक्रमण से 504,478 लोगों की मौत भी गई है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 4,188,348 है। जबकि 5,556,644 लोग ठीक हो चुके हैं।

कहाँ कितने मामले

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका में क्रमशः 2,548,143 और 125,799 के साथ दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण और मृत्यु के मामले हैं। जबकि ब्राजील 1,344,143 संक्रमण और 57,622 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Advertisement

केस के मामले में, रूस तीसरे (633,563) रैंक पर है, और उसके बाद भारत (528,859), यूके (312,640), पेरू (279,419), चिली (271,982), स्पेन (243,770), इटली (240,310), ईरान (222,669) है। सीएसएसई के आंकड़े दिखाते हैं कि मैक्सिको (216,852), पाकिस्तान (202,955), फ्रांस (199,476), तुर्की (197,239), जर्मनी (194,693), सऊदी अरब (182,493), दक्षिण अफ्रीका (138,134), बांग्लादेश (137,787) और कनाडा (105,153) मामले हैं।

10,000 से अधिक मौतों वाले देश

10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश यूके (43,634), इटली (34,738), फ्रांस (29,781), स्पेन (28,343), मैक्सिको (26,648), भारत (16,095) और ईरान (10,508) हैं।

यूएई की नई गाइडलाइन

संयुक्त अरब अमीरात ने ऐलान किया है कि वापस लौटने के इच्छुक वैध वीज़ा धारक सभी निवासियों को देश में प्रवेश करने से पहले कुछ गाइडलाइन का पालन करना होगा। एक जुलाई से लोगों का देश में वापस लौटने शुरू होगा. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार वापस आने वालों को कोविड-19 की आवश्यक जांच सहित कई गाइडलाइन का पालन करना होगा। रविवार को जारी दिशानिर्देश के तहत वापस लौट रहे निवासियों को किसी मान्यता प्राप्त लैब से पहले से कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा, जिसे यूएई में पहुंचते ही दिखाना होगा। टेस्ट टेक-ऑफ से 72 घंटे पहले कराना होगा। ये गाइडलाइन ऐसे समय में जारी की गई है जब संयुक्त अरब अमीरात ने सोमवार से पाकिस्तान से आने और ट्रांजिट उड़ानों को रद्द कर दिया है।

खार्तूम में अगले एक सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ा

सूडान ने राजधानी खार्तूम में अगले एक सप्ताह यानी सात जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये जानकारी रविवार को एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। फैसल सालिह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इसके बाद 8 जुलाई से सामान्य ज़िन्दगी में लौटने की प्रक्रिया धीरे-धीरे शुरू की जाएगी। हालांकि शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे का रात्रि कर्फ़्यू जारी रहेगा। सूडान में 9,258 संक्रमित मामले हैं और 572 लोगों की मौत हुई है।

'ईरान के कुछ इलाक़ों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा'


ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने रविवार को कहा कि अगले सप्ताह तक ईरान के कुछ इलाक़ों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और वायरस से बुरी तरह प्रभावित प्रांतों में फिर से पपाबंदी लागू की जाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: world corona update, Global Covid-19 Cases
OUTLOOK 29 June, 2020
Advertisement