Advertisement
17 October 2018

पूरी दुनिया भर में घंटों परेशान रहे यू्ट्यूब के यूजर, अब वेबसाइट दुरुस्त

वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब बुधवार को अचनाक बंद हो गई। भारत ही नहीं, बल्कि यूट्यूब पूरी दूनिया भर में डाउन हो गया। इसके सर्वर में कुछ तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही थी। हालांकि इस गड़बड़ी को अब ठीक कर ली गई है। लेकिन इसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।  

यूट्यूब ने इस गड़बड़ी को लेकर एक बयान जारी किया। बयान में कहा गया है कि  इस वेबसाइट में छोटी खामियां तो अक्सर देखी जाती रही हैं लेकिन सर्वर डाउन होना बड़ी घटना है। साइट दुरुस्त करने की त्वरित कार्रवाई चल रही है जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा।

यू्ट्यूब ने अपने दूसरे बयान में कहा, 'गड़बड़ी बताने के लिए धन्यवाद। यूट्यूब टीवी और यूट्यूब म्यूजिक एक्सेस में दिक्कत है। हम इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। साइट सही होते ही सूचित किया जाएगा। इस गड़बड़ी के लिए हमें खेद है।'

Advertisement

बता दें कि  यूट्यूब एक अमेरिकन वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है। इसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में स्थित है। फरवरी 2005 में यह सर्विस पहले PayPal में काम करने वाले तीन लोगों द्वारा बनायी गयी थी। इसके अलावा, यूट्यूब एक साझा वेबसाइट है जहां यूजर वेबसाइट पर वीडियो देख सकता है, रेटिंग दे सकता है, टिप्पणियां छोड़ सकता है और वीडियो क्लिप शेयर कर सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: YouTube, down, worldwide, users, post, screenshots, internal error 500 message.
OUTLOOK 17 October, 2018
Advertisement