Advertisement
20 October 2015

महात्मा गांधी की परपोती पर जालसाजी का आरोप

अपना खुद का कारोबार करने वाली रामगोबिन पर आरोप लगा है कि उन्होंने दो स्थानीय कारोबारियों से इस आधार पर 831, 380 डालर की धोखाधड़ी की कि उन्हें निजी अस्पताल समूह नेटकेयर के लिए भारत से बिस्तरों के आयात का एक बड़ा टेंडर मिला है।
जांच एजेंसी हाॅक के ब्रिगेडियर हंगवानी मुलाउद्जी ने बताया कि रामगोबिन ने कथित रूप से निवेशकों को फजर्ी दस्तावेज दिखाए और निवेशकों को इस बात के लिए राजी कर लिया कि कपड़े से लदे तीन कंटेनर भारत से लाए गए हैं। एस आर महाराज नामक कारोबारी ने इस वादे के साथ 62 लाख अफ्रीकी रैंड मुहैया कराए कि उसे मुनाफे में से बड़ा हिस्सा दिया जाएगा। रामगोबिन ने महाराज से अपील की थी कि वह इन कंटेनरों के लिए आयात और सीमा शुल्क आदि के मामले को निपटा दें।

एक अन्य कारोबारी ने भी इसी धोखे में 52 लाख रैंड उपलब्ध कराए थे। रामगोबिन प्रख्यात मानवाधिकार कार्यकर्ता इला गांधी और मेवा रामगोबिन की बेटी है। महात्मा गांधी के परिवार के लोगों ने दक्षिण अफ्रीका में मानवाधिकार के क्षेत्र में काम करते हुए काफी नाम कमाया है। इला गांधी विशेष रूप से अपने प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में जानी जाती हैं और उन्हें भारत की ओर से राष्ट्रीय सम्मान भी प्रदान किए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: S. Africa, cheating, Ashish Lata RamGobin, डरबन, जालसाजी, धोखाधड़ी
OUTLOOK 20 October, 2015
Advertisement