Advertisement
12 March 2025

मोदी संग मॉरीशस के पीएम की बैठक, भारत के साथ इन मुद्दों पर बनी सहमति, जानें सबकुछ

मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वह व्यक्तिगत रूप से एक उन्नत रणनीतिक साझेदारी के लिए मॉरीशस-भारत संयुक्त विजन दस्तावेज पर संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए हैं।

रामगुलाम ने कहा कि इस कदम के माध्यम से उनका लक्ष्य भारत-मॉरीशस संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना है।

रामगुलाम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "इस यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री और मैंने इस बात पर रचनात्मक चर्चा की कि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर कैसे ले जाया जाए। इस परिप्रेक्ष्य में, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महामहिम श्री नरेंद्र मोदी और मैंने एक बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी के लिए मॉरीशस-भारत संयुक्त विजन दस्तावेज़ के लिए अपने संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की है।"

Advertisement

रामगुलाम ने कहा कि उनका साझा दृष्टिकोण विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।

उन्होंने कहा, "हमारा साझा दृष्टिकोण मौजूदा और उभरते क्षेत्रों जैसे अंतरिक्ष अनुसंधान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल स्वास्थ्य, समुद्री अर्थव्यवस्था, फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी, फिनटेक और साइबर सुरक्षा में सहयोग बढ़ाना है।"

रामगुलाम ने कहा कि उनके राष्ट्रीय दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी से उन्हें सम्मानित महसूस हो रहा है। उनकी मौजूदगी दोनों देशों के बीच अद्वितीय संबंधों का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह के अवसर पर हमारे बीच उपस्थित होकर हमें सम्मानित किया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे देशों को जोड़ने वाले अनूठे और विशेष संबंधों का प्रमाण है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत मॉरीशस में नये संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा, "आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को 'बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी' का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी मॉरीशस की ओर से मॉरीशस को एक उपहार होगा।"

प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर भी बधाई दी - जिसके लिए उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

पीएम मोदी ने कहा, "140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई देता हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से यहां आने का मौका मिला। भारत और मॉरीशस सिर्फ हिंद महासागर से ही नहीं बल्कि साझा संस्कृति और मूल्यों से भी जुड़े हैं... हम आर्थिक और सामाजिक प्रगति के पथ पर एक-दूसरे के साझेदार हैं।"

पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है, इसलिए 2015 में यहां SAGAR की नींव रखी गई थी- पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के लिए एक विजन। बुधवार को पीएम मोदी ने इसका नाम बदलकर MAHASAGAR कर दिया- सभी क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति।

उन्होंने कहा, "चाहे वह ग्लोबल साउथ हो, हिंद महासागर हो या अफ्रीकी महाद्वीप हो, मॉरीशस हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। दस साल पहले, विजन सागर - 'क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास' की आधारशिला मॉरीशस में रखी गई थी। हम इस पूरे क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए सागर विजन लेकर आए हैं। ग्लोबल साउथ के लिए हमारा विजन होगा -महासागर - क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति'।"

उन्होंने कहा, "इसके अंतर्गत विकास के लिए व्यापार, सतत विकास के लिए क्षमता निर्माण और साझा भविष्य के लिए आपसी सुरक्षा को शामिल किया जाएगा।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mauritius pm, pm narendra modi, india relationship, issues
OUTLOOK 12 March, 2025
Advertisement