Advertisement
12 October 2022

पाकिस्तान: पाक कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएम शहबाज शरीफ और बेटे को किया बरी

ANI

.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके बेटे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हमजा शहबाज को पाक की एक विशेष अदालत ने बड़ी राहत पहुंचाते हुए बुधवार को करोड़ों डॉलर के धनशोधन मामले में बरी कर दिया।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने नवंबर 2020 में शहबाज और उनके बेटों के खिलाफ 16 बिलियन से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग करने के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि विशेष न्यायाधीश सेंट्रल (लाहौर) एजाज हसन अवान ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पीएम शहबाज शरीफ और हमजा शरीफ के खिलाफ कोई प्रत्यक्ष ठोस सबूत न मिलने के कारण उनको बरी कर दिया।

Advertisement

अदालत इस मामले में शहबाज के छोटे बेटे सुलेमान शहबाज को भगोड़ा अपराधी घोषित कर चुकी है। सुलेमान 2019 से फरार चल रहा हैं। 

सत्तारूढ़ पीएमएल-एन ने इस ट्वीट कर इस मामले में खुशी जाहिर करते हुए कहा, "राजनीतिक उत्पीड़न के लिए बनाया गया एक और मनगढ़ंत मामला अनिवार्य रूप से समाप्त होने वाला है।"  

इस बीच विपक्षी पीपीपी पार्टी के वरिष्ठ नेता ऐतजाज अहसान ने पत्रकारों से बात करते आरोप लगाया कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शरीफ परिवार को भ्रष्टाचार के मामलों में दोषसिद्धि से बचाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, Shahbaz Sharif, Money laundering, PM Pak, नवाज़ शरीफ़, इमरान खान, India
OUTLOOK 12 October, 2022
Advertisement