Advertisement
29 May 2022

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अगले हफ्ते आएगा भारत, सिंधु जल बटवारे पर होगी बातचीत

पाकिस्तान का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच जल विवाद पर बातचीत के लिए अगले सप्ताह भारत का दौरा करेगा।

‘डॉन’ अखबार ने शनिवार को पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह के हवाले से कहा कि वार्ता 30-31 मई को नयी दिल्ली में होगी। प्रतिनिधिमंडल वाघा बॉर्डर के जरिए यात्रा पर आएगा।

शाह ने कहा, "बाढ़ पूर्वानुमान डेटा साझा करने पर बातचीत होगी, जबकि पीसीआईडब्ल्यू (पाकिस्तान के सिंधु जल आयुक्त) की वार्षिक रिपोर्ट पर भी बातचीत के दौरान चर्चा की जाएगी।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल निर्माणाधीन पाकल दुल और लोअर कलनई बांधों का दौरा नहीं करेगा, लेकिन इन और अन्य परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

बता दें कि मार्च में, भारत और पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को उसकी वास्तविक भावना से लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी और आशा व्यक्त की थी कि स्थायी सिंधु आयोग की अगली बैठक भारत में जल्द से जल्द आयोजित की जाएगी।

सिंधु जल संधि के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत, बैठक वैकल्पिक रूप से पाकिस्तान और भारत में सालाना होती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, India, Delegation, Indus Water, Flood, Electricity crisis
OUTLOOK 29 May, 2022
Advertisement